भीषण गर्मी के प्रकोप से बेजुबान बेहाल, बढ़ा मानव वन्य जीव संघर्ष का खतरा

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 03:34 PM (IST)

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने से जहां इंसान परेशान हो रहे हैं, वहीं जंगली जानवर को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के कारण खटीमा के शारदा नहर के किनारे पूरनपुर रोड पर जानवरों का आना-जाना लगा हुआ है। 

वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय से क्षेत्र में गर्मी काफी बढ़ गई है। साथ ही बरसात न होने से जंगलों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण जंगली जानवर नहर में पानी पीने और नहाने के लिए आ रहे हैं। वहीं रोड पर जंगली जानवरों का आवागमन काफी बढ़ गया है। कभी हाइवे के किनारे भालू , लेपर्ड सहित कई जानवर टहलते हुए नजर आते रहते है, जिससे मानव और वन्य जीवों को भी संघर्ष करना पड़ रहा है।

वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग पूरा सतर्क है। वन विभाग की कई टीमें लगातार दिन-रात पूरनपुर रोड पर गश्त कर रही हैं। साथ ही आम जनता को भी सचेत किया जा रहा है कि वह रात्रि को पूरनपुर रोड पर सफर ना करें।

Content Writer

Nitika