ई-चालान प्रक्रिया जल्द होगी शुरु, CM ने दिए लागू किए जाने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 02:52 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड परिवहन विभाग के सचिव पांडियन ने गुरुवार को सचिवालय में ई-चालान प्रक्रिया से सम्बन्धित डेमोस्ट्रेशन मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की, जिसके बाद उन्होंने इस व्यवस्था को शीघ्र प्रभावी ढंग से प्रदेश में लागू किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ अब जल्द ही स्मार्ट आरसी और डीएल भी प्रदेश में लागू किया जाएगा। 

उत्तराखंड परिवहन विभाग ने एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी कागजों को ऑनलाइन रखने की व्यवस्था की है। पहले वाहन चालकों को अपने सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने पड़ते थे जिससे कागजात खोने का डर रहता था। 

इस सॉफ्टवेयर में चालक को अपने कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, जिसके बाद कभी भी चेकिंग के दौरान वह सिर्फ गाड़ी का नंबर बताएंगे और उनके सभी कागजात ऑनलाइन चेक हो जाएंगे। इसका डेमोस्ट्रेशन सफलतापूर्वक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सामने किया गया।