उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 01:22 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार दोपहर को 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। 

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में रविवार दोपहर को 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका करीब 12:37 बजे और दूसरा तेज झटका 12:45 बजे महसूस किया गया। इसके साथ ही भूकंप की तीव्रता 5.0 रिक्टर स्केल मापी गई है। 

धारचूला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में आए झटके 
वहीं भूकंप के झटके इतने तेज थे कि धारचूला और अस्कोट में लोगों के घरों में सामान तक गिर गया। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि अभी तक भूकंप का केंद्र पता नहीं लग पाया है लेकिन भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 


 

Nitika