उत्तरकाशी में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 12:46 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में भूकंप का पहला झटका 11 बजकर 28 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है। इसके बाद दूसरा झटका 11 बजकर 58 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। वहीं भूकंप की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ.आशीष आशीष चौहान ने जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में फोन कर सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना ली।

इसके साथ ही डीएम ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों और जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 5 जनवरी को भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Nitika