चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.2 तीव्रता

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 01:32 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई है।

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चमोली जिले में रविवार सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चमोली बताया जा रहा है, जो कि 10 किलोमीटर की गहराई में था।

बता दें कि भूकंप से किसी के जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले भी एक महीने के भीतर 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।




 

Nitika