उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.3 तीव्रता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 12:15 PM (IST)

देहरादूनः भारत-नेपाल सीमा सहित राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार की शाम मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चंपावत, पंतनगर, गरुड़, रानीखेत और कौसानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में सेती नदी के किनारे स्थित दिपायल सिलगाधी क्षेत्र में रहा।

वहीं भूकंप के झटकों महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। बता दें कि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की को सूचना नहीं है।

Nitika