बागेश्वर में 15 सेकेंड तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.3 तीव्रता

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 12:09 PM (IST)

 

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आज सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। इतना ही नहीं 10 से 15 सेकंड तक लोगों ने झटके महसूस किए। वहीं भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

भूकंप का केंद्र बागेश्वर ही बताया जा रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। भूकंप की सूचना फैलने के बाद हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। दरअसल, भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है। बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खास एहतिहात की जरूरत है।

बता दें कि पिछले महीने दिसंबर की 1 तारीख को भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। हालांकि इससे भी कोई नुकसान नहीं हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static