उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 11:34 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी की पुरोला तहसील क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है।

भारतीय मौसम विभाग नई दिल्ली और देहरादून से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, तड़के 02:12 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र पुरोला तहसील के ग्राम पाणी गांव (बगोरा फील्ड) में 30.84 डिग्री उत्तरी अक्षांश जबकि 78.14 पूर्वी देशांतर पर सतह से 10 किमी. नीचे दर्ज किया गया।

वहीं उत्तरकाशी के जिला आपदा नियंत्रण केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि भूकंप की सूचना प्राप्त होने के बाद जनपद के समस्त तहसीलदार, समस्त थाना, पुलिस चौकियों, राजस्व उप निरीक्षक द्वारा वायरलेस के माध्यम से भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना प्राप्त की गई है। किसी भी स्थान से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static