पिथौरागढ़ः भारत-नेपाल सीमा पर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 05:01 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सोमवार रात को भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को 8 बजकर 3 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। वहीं भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी सहित अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया।

बता दें कि इससे पहले 12 सितंबर को चमोली जिले में देर रात 2 बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है।
 

Nitika