उत्तराखंड विधानसभा चुनावः निर्वाचन आयोग ने चुनावी व्यवस्था का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 11:18 AM (IST)

देहरादूनः देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय सहित आयोग के वरिष्ठ अधिकारी उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां पहुंचे।
PunjabKesari
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सौजन्या ने सभी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय टीम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर आयोग ने ऑनलाइन पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता भी लांच की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को जोड़ना और हर वोट के महत्व के संबंध में नए क्रिएटिव सुझाव प्राप्त करना है।

वहीं सीईओ कार्यालय द्वारा तैयार किए गए ‘उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022' के लोगो ‘कौथिग' और वोटर गाइड का विमोचन किया। इसके साथ ही ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देने वाले पोस्टर का भी विमोचन किया गया, जिसमें वोटर गाइड एक पोकेट बुकलेट है। इसे सभी घरों में वितरित किया जाएगा। इसमें वोटर रजिस्ट्रेशन, ईवीएम, वीवीपेट की जानकारी सहित सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static