NH घोटाले में अब ईडी करेगी मुकद्दमा, जांच पड़ताल हुई शुरु

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 07:00 PM (IST)

देहरादून: 300 करोड़ से अधिक के एनएच-74 घोटाले की जांच अब ईडी के द्वारा की जाएगी। इस घोटाले में आरोपियों के विदेश भागने की सूचना मात्र इस बात की ओर इशारा कर रही थी कि पैसों का हवाला देकर या तो विदेश भेजा जाएगा या फिर किसी दूसरे तरीके से व्हाईट मनी में बदला जाएगा। इस कारण ईडी ने जांच-पड़ताल शुरू की। 

जानकारी के अनुसार, जांच की जद में विवेचना संख्या 32 भी थी जिसमें एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की एमडी प्रिया शर्मा पर शिकंजा कसा गया है। प्रिया शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने घोटाले में लाभान्वित होने वाले आरोपियों के पैसे को अपनी फर्म में लगाकर उन पैसों को व्हाईट मनी में बदला है। इस कारण ईडी के द्वारा जांच करना स्वाभाविक भी था।