राज्य स्थापना दिवस में शिक्षा विभाग की लापरवाही, जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 05:48 PM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नैनीताल में आयोजित मैराथन में अनियमितता बरतने के लिए जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, माध्यमिक और मुख्य के खिलाफ शासन को अवगत कराने के आदेश दिए हैं। 

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल में भी आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक सरकारी कन्या स्कूल के बच्चों के ट्रैक सूट के बजाए स्कूल यूनिफॉर्म में पहुंचने से जिलाधिकारी ने इसका कारण जाना। बच्चों और स्कूल के शिक्षकों ने बताया की उन्हें शिक्षक विभाग ने सुबह स्कूल ड्रेस में फ्लैट्स मैदान में पहुंचने के लिए कहा था। 

जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने सरकारी कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचएल गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज और मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता के खिलाफ शासन को अवगत कराने के आदेश दिए।