राजकीय विश्वविद्यालय में पहुंचे शिक्षा मंत्री, व्यवस्थाओं को जल्द सुधारने का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 05:19 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सोमवार को रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित राजकीय विश्वविद्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्रों के साथ बातचीत भी की। 
PunjabKesari
उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारते हुए आदर्श महाविद्यालय बनाने का आश्वासन दिया। धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यालय पर स्थित होने के बावजूद भी महाविद्यालय में बदतर स्थिति है। इसके कारण यहां लगातार छात्र संख्या में गिरावट आ रही है। यहां राज्य के कई मंत्री और मुख्यमंत्री घोषणाएं तो कर चुके हैं लेकिन हालत आज भी आश्वासनों से आगे नहीं बढ़ पाए।
PunjabKesari
वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीके खाली भी स्वीकारते हैं कि संसाधनों के अभाव में महाविद्यालय प्राथमिक विद्यालय की तरह लग रहा है, जिससे व्यवस्थाएं बनाने में परेशानी आ रही है। यहां पर ना तो पर्याप्त कमरें है और ना नागरिकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static