गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा पर पड़ा लॉकडाउन का असर, मई-जून की एडवांस बुकिंग हो चुकी निरस्त

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 02:45 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के साथ ही चारधाम यात्रा का तो आगाज हो चुका है लेकिन यात्रा पर अभी भी लंबे लॉकडाउन की आशंका बरकरार है।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यात्रियों की मई-जून की एडवांस बुकिंग निरस्त हो चुकी है। साथ ही इस वायरस के भय के कारण सितंबर-अक्टूबर की बुकिंग भी नहीं आ रही। ऐसे में घोषित लॉकडाउन भले ही खुल जाए लेकिन भय का अघोषित लॉकडाउन कब तक रहेगा। इसका किसी को भी अनुमान नहीं है।

बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट और 12 बजकर 41 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण आम श्रद्धालु यहां पर दर्शानार्थ नहीं आ सकते।

Nitika