उत्तराखंड में सादगी और कोरोना संक्रमण से बचाने की दुआ के साथ मनाया ईद-उल-फितर

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 09:23 PM (IST)

 

देहरादूनः ईद-उल-फितर का त्योहार उत्तराखंड में शुक्रवार को बेहद सादगी के साथ मनाया गया। विभिन्न मौहल्लों की मस्जिदों में उलेमा और मौलवी तथा सभी ईदगाहों व जामा मस्जिदों में ईद की नमाज शहर काजी ने अता अफ़रमाई।

कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे साल भी ईद का त्योहार बहुत सादगी से मनाया गया। राज्य सरकार की हिदायत के मद्देनजर ईदगाह और जामा मस्जिदों में पांच-पांच की संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा की। वहीं देहरादून की ईदगाह में शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने नमाज अता फरमायी।

इसी तरह, अन्य सभी जनपदों हरिद्वार, रुड़की, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी आदि में भी वहां के शहर काजी ने नमाज अता फरमाई। रोजेदार नमाजियों ने अल्लाहताला से कोरोना से मुक्ति दिलाने की दुआएं कीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static