उत्तराखंड में चमकी बुखार ने दी दस्तक, हरिद्वार के बुजुर्ग की AIIMS में इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 05:24 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में चमकी बुखार ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। चमकी बुखार के कारण हरिद्वार के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं इससे पहले बिहार में चमकी बुखार ने कहर बरपाया था, जिससे 100 से अधिक बच्चों की जान चली गई थी। चमकी बुखार की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला हरिद्वार जिले का है, जहां पर काशीपुरा कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले 58 वर्षीय एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसी बीच उन्हें ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट में मौत का कारण चमकी बुखार से स्पष्ट हुआ है।

चमकी बुखार के लक्षण और बचाव के तरीके
चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज बुखार रहता है। इसके साथ ही बदन में ऐंठन होती है। बच्चे दांत पर दांत चढ़ाए रहते हैं। कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश होता है। यहां तक कि शरीर भी सुन्न हो जाता है। इससे उसे झटके लगने लगते हैं। इसकी वजह से सेंट्रल नर्वस सिस्टम खराब हो जाता है।
 

Nitika