पेंशन के लिए 10 महीनों से दर-दर भटक रहा बुजुर्ग, जिलाधिकारी से लगाई गुहार

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 06:25 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सिलोनी गांव के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग को पिछले 10 महीनों से पेंशन के कारण दर-दर भटकना पड़ रहा है। 

पेंशन को लेकर 80 साल के दिवानी राम जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे है लेकिन उन्हें अभी तक भी पेंशन नहीं मिल पाई है। बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि पिछले साल अगस्त महीने से उनको पेंशन नहीं मिली है। अपनी इस समस्या को लेकर वह समाज कल्याण के बार-बार चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने चक्कर लगाकर परेशान होने के बाद अंत में जिलाधिकारी से पेंशन की मांग की। 

बुजुर्ग का कहना है कि उनकी कोई भी संतान नहीं है। वह अपनी पत्नी के साथ इस पेंशन के सहारे ही गुजारा कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी का कहना है कि इस मामले में उन्होंने समाज कल्याण विभाग से बात कर ली है। इसके साथ-साथ उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वृद्ध की पेंशन 2 दिनों के भीतर उनके खाते में आ जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static