ऋषिकेशः तेज रफ्तार रेलगाड़ी से टकराकर हथिनी और उसके शावक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 12:54 PM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड में नैनीताल जिले के पीपलपड़ाव क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर एक ​हथिनी और उसके शावक मौत हो गई।

तराई सेंट्रल वन प्रभाग की प्रभागीय वन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने बताया कि आगरा से रामनगर आने वाली आगर फोर्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से रिजर्व वन क्षेत्र में सुबह 6 बजे यह हादसा हुआ। हादसे में प्राण गंवाने वाली ​हथिनी का शावक भी मादा है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने आरक्षित वन क्षेत्र से गुजरते रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी की अधिकतम रफ़्तार 100 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई है।

बता दें कि रेलगाड़ी के लोकोपायलेट के विरुद्ध वन अपराध पंजीकृत कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ धमका, जिससे रेलगाड़ियों की आवाजाही कई घंटे तक बाधित रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static