उत्तराखंड: नदी फंसे हाथी ने निकलने के लिए की जद्दोजहद, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 07:25 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में नैनीताल जिले की उफनती गोला नदी में फंसे एक हाथी के संघर्ष ने सभी लोगों ध्यान खींचा। वायरल हुए एक वीडियो में नदी में फंसा हाथी निकलने के लिए प्रयास करता नजर आया। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में हाथी नदी के पानी में दिखाई दे रहा है, जो अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गया। असहाय हाथी नदी से निकलने के लिए, तैरने के लिए संघर्ष कर रहा था और इस दौरान नदी के किनारे पर लोगों की भीड़ लग गई, जो अपने मोबाइल फोन में इस घटना को कैद करने लगे। 

मुख्य वन्यजीव वार्डन जे एस सुहाग ने कहा, '' नदी में हाथी के फंसे होने की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया। हालांकि, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही हाथी तैरकर किनारे पर आ गया था।'' उन्होंने कहा कि नैनीताल और आसपास के क्षेत्र के वन कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है ताकि अगर कहीं भी किसी जानवर के फंसे होने की जानकारी मिलने पर तत्काल बचाव अभियान चलाया जा सके। तिराई पूर्व के विभागीय वन अधिकारी संदीप ने कहा कि हाथी हलदू चौर और देवरामपुरा के बीच नदी में फंस गया था। उन्होंने कहा कि बाद में हाथी को सुरक्षित वन में पहुंचाया गया। 

Content Writer

Ramkesh