अवैध अतिक्रमण को लेकर गलत ढंग से किए गए चिन्हीकरण पर गुस्साए व्यापारी, DM को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 05:05 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इससे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। 

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लाल निशान लगाकर उसे चिन्हित किया गया है। इसी के चलते हरिद्वार के सभी व्यापारी संगठनों के नेताओं ने जिलाधिकारियों दीपक रावत से मुलाकात की। उन्होंने डीएम से नियम और कानून के आधार पर चिन्हीकरण करवाने की अपील की। इसके साथ ही व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। व्यापारियों ने चिन्हीकरण की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए डीएम के समक्ष अपना पक्ष रखा। व्यापारियों का कहना है कि पीडब्लूडी विभाग के द्वारा डिवाइडर को केंद्र मानकर गलत तरीके से चिन्हीकरण किया जा रहा है। 

वहीं डीएम ने व्यापारियों की मांग पर सकारात्मक संकेत दिए हैं। इसी के चलते डीएम ने पीडब्लूडी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि डिवाइडर को पैमाना ना मानकर नक्शे  के आधार पर चिन्हीकरण किया जाए। इसके साथ ही दीपक रावत ने व्यापारियों से भी सहयोग करने की अपील की। 

Nitika