खराब मौसम के कारण केदारनाथ से देहरादून आ रहे 2 हेलीकॉप्टरों की करवाई गई आपात लैंडिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 06:20 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अचानक मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम से देहरादून आ रहे हेरीटेज एविएशन के 2 हेलीकॉप्टरों को सोमवार शाम आपात स्थिति में अन्य स्थानों पर उतरना पड़ा।

नागरिक उड्डयन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को खराब मौसम के कारण 2 हेलीकॉप्टरों को टिहरी जिले की सकलाना पट्टी के मझगांव और हटवाल गांव में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। मौसम साफ होने पर दोनों हेलीकॉप्टर सहस्रधारा हेलीपैड के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि भारी बारिश और तूफान के कारण 1 हेलीकॉटर को पायलट ने सत्यों के निकट मरोड़ा पुल (मझगांव) के पास खेत में उतारा। इसे लगभग 1 घंटे तक वहां मौसम ठीक होने का इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही दूसरा हेलिकाप्टर लगभग 5 किलोमीटर दूर हटवाल गांव में उतरा।

बता दें कि दोनों हेलिकाप्टर केदारनाथ से सहस्रधारा हेलीपैड (देहरादून) आ रहे थे। इनमें केवल पायलट ही थे। इन हेलिकॉप्टर ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी उतरने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहे थे। दोनों ही हेलीकॉप्टर बाद में सहस्रधारा हेलीपैड पर सफलतापूर्वक उतरे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static