हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे के 2 दिन बाद टला एक और बड़ा हादसा, विमान की करवाई गई आपात लैंडिंग

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 03:47 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 2 दिन बाद आज फिर एक बड़ा हादसा टल गया। प्राकृतिक आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य में लगे एक निजी कम्पनी के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग करना पड़ी। वहीं पायलट की सूझबूझ से आज एक और हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बच गया।

नागरिक उड्डयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मोरी तहसील अंतर्गत आपदा राहत सामग्री लेकर आराकोट बेस कैंप से चिवा जा रहे हेलीकॉप्टर में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण नगवाड़ा (टिकोची) में उसे आपात स्थिति में उतरना पड़ा। वहीं इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट एवं सह-पायलट सुरक्षित है।

बता दें कि 2 दिन पहले आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र के गांवों में राहत सामग्री पहुंचा रहा एक हेलीकॉप्टर बिजली की तारों में उलझकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static