मानव तस्करी रोकथाम दिवस पर भारत-नेपाल के बीच आपसी सहयोग पर जोर

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 06:04 PM (IST)

 

नैनीतालः अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी निरोधक दिवस के मौके पर भारत व नेपाल के बीच मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिये आपसी सहयोग बढ़ाने के साथ ही समय पर सूचनाओं के आदान प्रदान पर बल दिया गया।

इस मौके पर दोनों देशों के बीच बनबसा स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। भारत की ओर से चंपावत के मानव तस्करी निरोधक टीम के प्रभारी शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) व रीड्स संस्था के पदाधिकारियों की ओर से प्रतिभाग किया गया जबकि नेपाल की ओर से नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस व स्वयं सेवी संस्था पीआरसी की टीम शामिल हुई।

दोनों देशों के प्रतिभागियों की ओर से मानव तस्करी को समाज के लिये अभिशाप करार दिया गया और इन घटनाओं को रोकने के लिये दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने के साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत करने और समय पर आदान प्रदान करने पर बल दिया गया। इस मौके पर बनबसा स्थित एसएसबी की चेकपोस्ट से नेपाल बाडर्र (पिलर संख्या सात) तक एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।

Content Writer

Diksha kanojia