मुख्यमंत्री का आदेश- ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों का तत्काल रोका जाए वेतन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 03:46 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाल आयुक्त के कैंप कार्यालय में ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों के तत्काल वेतन रोकने के आदेश दिए।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ यहां सर्वे चौक स्थित गढ़वाल आयुक्त के कैंप कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ये आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात 11 कर्मचारियों में से मौके पर केवल 4 कर्मचारी ही मौजूद मिले, जिससे नाराज मुख्यमंत्री ने गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन को निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं हैं, उनका तत्काल वेतन रोका जाए।

वहीं सीएम रावत ने लगभग एक घंटे तक आयुक्त कार्यालय की विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन भी किया। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के तहत अधिकारियों को सुधार का मौका दिया गया लेकिन इसके बावजूद अगर कोई नहीं सुधरा तो उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी कुछ खामियां पाई गईं तो जनहित के कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static