देहरादून में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, सुबह साढ़े 10 से शाम 4 बजे तक गरजेगा बुलडोजर

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 01:26 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज से 21 दिवसीय अतिक्रमण हटाओ महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही टीमें तैयार कर उनके द्वारा चिन्हीकरण किया जा रहा है।

देहरादून के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में पूर्व में चिह्नित अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही यह कार्रवाई 4 बजे तक चलेगी। इस अभियान के लिए शहर को 4 जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के लिए टीम गठित की गई है।

वहीं प्रतिदिन अभियान के बाद सर्वेचौक स्थित आईआरटीडी सभागार में अपर सचिव की मौजूदगी में बैठक होगी। इस बैठक में समीक्षा की जाएगी कि अभियान के दौरान कितने अतिक्रमण हटाए गए। इसके साथ ही अगले दिन का रुट चार्ट तैयार किया जाएगा।

बता दें कि अभियान की शुरुआत प्रेमनगर क्षेत्र से होगी। वहां उप जिलाधिकारी की अगुवाई में तहसीलदार, लेखपाल, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, एमडीडीए के अधिकारियोें के साथ-साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगी।
 

Nitika