उत्तराखंड में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह, BJP कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जताई खुशी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 04:58 PM (IST)

 

पौड़ी गढ़वालः अयोध्या में आज 500 साल बाद राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में स्थानीय झंडा चौक पर राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ खुशी व्यक्त की। इससे पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ शहर में एक जुलूस भी निकाला गया।

इस अवसर पर राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े विश्व हिंदू परिषद के पूर्व पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि यह अवसर हिंदू समाज को 500 वर्ष बाद मिला है, जिसमें लाखों हिंदूओ ने बलिदान किए और लंबा संघर्ष किया है। इसके परिणामस्वरूप राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है।

वहीं हिंदू परिषद के पूर्व पदाधिकारी ने कहा कि यह मंदिर भारत के नव निर्माण की शुरुआत है। भगवान राम का मंदिर पूरे विश्व के अंदर एकता और अखंडता का संदेश देगा।
 

Nitika