ऋषिकेशः परमार्थ निकेतन में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का हुआ आयोजन, देश-विदेश से पहुंचे लोग

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 11:44 AM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में 1 मार्च से योग महोत्सव का आयोजन किया गया, जो कि 7 मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से भारी तादात में लोग पहुंच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, भारत आध्यात्मिक और योग के तौर पर विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो चुका है। इसी कारण तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में विदेशी लोग योग साधना के लिए पहुंचते हैं। इस योग महोत्सव में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बृहद रूप से स्थापित करने और उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

बता दें कि योग महोत्सव में पहाड़ों से आए लोगों ने अपने हाथों से बनाए हुए कपड़ों और व्यंजनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस योग महोत्सव में योग साधना के साथ देश प्रेम की भावना देखी जा रही है।

Nitika