एवरेस्ट के बाद नया कीर्तिमान बनाने जा रहे विष्णु सेमवाल, शिवलिंग पीक की परिक्रमा के लिए रवाना

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 04:06 PM (IST)

उत्तरकाशीः 2009 में एवरेस्ट फतह कर चुके उत्तरकाशी के विष्णु सेमवाल एक और नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। विष्णु शनिवार को अपने 5 सदस्यीय दल के साथ 6,543 मीटर और 21,467 फीट ऊंचे शिवलिंग पीक की परिक्रमा के लिए रवाना हुए। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य ने दल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।

सेमवाल ने बताया कि कैलाश मानसरोवर की तर्ज पर इस चोटी की अपने दल के साथ परिक्रमा करेंगे। यह पूरे 15 दिन की परिक्रमा होगी। इस परिक्रमा के कार्यक्रम के लिए वह विगत 1 वर्ष से शिवलिंग पीक की रेकी कर रहे थे। 

निम प्रधानाचार्य अमित बिष्ट ने कहा कि विश्व के पर्वतारोहण इतिहास में विष्णु सेमवाल का यह अलग तरह का प्रयास है। सेमवाल के प्रयास सफल होने के बाद कोशिश की जाएगी कि इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा।

बता दें कि, विष्णु सेमवाल इससे पूर्व गंगोत्री घाटी के शिवलिंग सहित मेरु, सतोपंथ, भागीरथी 1 और 2 चोटियों को भी फतह कर चुके हैं। सेमवाल विश्व में पहली बार गंगोत्री घाटी में किसी चोटी की परिक्रमा करेंगे। 
 

Deepika Rajput