हल्द्वानीः आबकारी विभाग ने टाइल्स के गोदाम में की छापेमारी, 2 करोड़ की अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 05:42 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में आबकारी विभाग के द्वारा गोदाम में छापेमारी की गई। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। 

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी जिले के बरेली रोड पर गौजाजाली इलाके में आबकारी विभाग के द्वारा टाईल्स के गोदान में छापेमारी की गई। इस दौरान उन्होंने गोदाम में से लगभग शराब की 6 हजार पेटियां बरामद की। शराब के इस बड़े जखीरे में देशी के साथ विदेशी ब्रांड की शराब भी शामिल है। शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ से भी अधिक है। इसके साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह शराब बड़े पैसों वालों की लगती है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई का जा रही है। 

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस गोदाम में बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता था और सारी कार्रवाई संदिग्ध लगती थी। इससे ऐसा लगता है कि यहां पर शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। 
 

Nitika