जनरल रावत बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं सीमा से पलायन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 02:55 PM (IST)

 

देहरादूनः भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (पीवीएसएम, युवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी) ने उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्तरराष्ट्रीय बार्डर पर जो पलायन है, वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। हमें वहां पर रिवर्स पलायन पर जोर देते हुए वहां पर विकास कार्यों को बढ़ाना होगा।

जनरल रावत देहरादून में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने में उत्तराखंड की भूमिका’ विषय पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य में कानून एवं व्यवस्था की तारीफ करते हुए पुलिस की भूमिका को सराहा।
 

Content Writer

Nitika