कोविड-19 और डेंगू संबंधी तकनीकी जानकारी के लिए ''विशेषज्ञ कमेटी'' गठित

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 04:51 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी और डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार को तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के प्रो. देव्रत रॉय की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति का गठन किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, इस समिति में सदस्य के रूप में राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी से डॉ. साधना अवस्थी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से डॉ. अमित सिंह, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से डाॅ. अजीत कुमार एवं स्टेट एसएमओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, उत्तराखंड डाॅ. विकास शर्मा भी शामिल हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2984 तक पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त अब तक 42 लोगों की जान भी जा चुकी है।

Nitika