चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों के पास से मिले फर्जी पंजीकरण दस्तावेज, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 10:55 AM (IST)

ऋषिकेशः चारधाम यात्रा पर आए कुछ तीर्थयात्रियों के पास से पंजीकरण के फर्जी दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

गढ़वाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक के. एस. नागन्याल और गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार की उपस्थिति में की जा रही जांच के दौरान भद्रकाली नाके पर बस से यात्रा कर रहे छह तीर्थयात्रियों के पास से पंजीकरण के फर्जी दस्तावेज मिले।

कुमार ने बताया कि संदेह है कि कुछ साइबर कैफे तीर्थयात्रियों को पंजीकरण के फर्जी दस्तावेज जारी कर रहे हैं। जिन तीर्थयात्रियों के पास से फर्जी दस्तावेज मिले हैं, उन्हें वापस जाने को कहा गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त सभी साइबर कैफे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static