देहरादून में आज से शुरू प्रसिद्ध झंडा मेला, श्रद्धालुओं के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 10:59 AM (IST)

 

देहरादूनः हरिद्वार में महाकुंभ की गुरुवार को औपचारिक शुरुआत होने के एक दिन बाद शुक्रवार को देहरादून में प्रसिद्ध ‘झंडा मेला' शुरू होगा। हालांकि, कोविड के साये में हो रहे झंडा मेले में इस बार रौनक नहीं देखने को मिलेगी। परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड की निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है।

झंडा मेला समिति दरबार साहिब श्रीगुरू रामराय परिसर के आसपास बैनर लगाकर तथा लाउडस्पीकर के जरिए संदेश प्रसारित कर रहा है कि श्रद्धालु कोविड सुरक्षा का ध्यान रखें और अपने साथ अपनी निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आएं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दरबार साहिब परिसर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वहीं दरबार साहिब के अधिकारियों ने बताया कि इस बार मेले की रौनक पहले जैसी नहीं होगी क्योंकि मेले में लगने वाली दुकानों पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, पंजाब और अन्य प्रदेशों से संगतों का आना शुरू हो गया है। हर साल होली के पांचवें दिन शुरू होने वाला झंडा मेला सिखों के सातवें गुरू हर राय के बड़े पुत्र गुरू राम राय की याद में मनाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static