रोडवेज बसों का सफर हो गया महंगा, जानिए नए किराए

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 12:43 PM (IST)

देहरादूनः जिलें में परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। जिसका प्रभाव आम जनता पर होगा। यात्रियों को अब साधारण बसों के साथ-साथ वोल्वों बसों में भी सफर करने पर अधिक किराए का भुगतान करना पड़ेगा।

परिवहन निगम ने बस के किराए को 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है तथा इन नए किरायों को रविवार से लागू कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा किराए में हुई वृद्धि का कारण निगम की माली हालत और कर्मचारियों को दिया जाने वाला 7वां वेतन बताया गया है। परिवहन विभाग द्वारा जनता को बेहतर सेवाएं मिलने का ध्यान रखा जाएगा। 

किराए की दरों में हुई बढ़ोत्तरी  
-पर्वतीय मार्ग में 16 पैसे प्रति किमी की दर से बढा किराया 
-मैदानी मार्ग में 10 पैसे प्रति किमी की दर से बढा किराया 
-वोल्वो बसों में 30 पैसे प्रति किमी की दर से बढा किराया 

साधारण बसों के बढ़े हुए किराए 
-देहरादून से दिल्ली तक 290 रुपए 
-देहरादून से हल्द्वानी  तक 370 रुपए 
-देहरादून से अल्मोड़ा तक 520 रुपए