किसान मेले का किया गया आयोजन, 2022 तक किसानों की आय होगी दोगुनी

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 06:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी को लेकर राजधानी देहरादून में किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए किसान मेले का आयोजन किया गया। 
PunjabKesari
पीएम मोदी का किसानों की आय को दोगुनी करने का संकल्प 
जानकारी के अनुसार किसान मेले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2017 में संकल्प लिया था कि हम नया भारत बनाएगें। इसमें देश को कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं समर्पित की गई है। इसमें से एक योजना किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करने की है। इस मेले में सभी गांवों से आए लोगों के स्टॉल लगे हैं और इनमें अधिकत्तर महिलाएं है। पीएम मोदी का किसानों की आय को दोगुनी करने का संकल्प जल्द ही पूरा हो जाएगा। 
PunjabKesari
राज्य में उत्पन्न होने वाले उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी 
कृषि मंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर सरकार काफी गंभीर है। इसी को लेकर किसान मेले के आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने राज्य में उत्पन्न होने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इस मेले में काफी संख्या में किसान भी उपस्थित रहे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static