उत्तराखंड में बारिश, तेज हवाओं और बर्फबारी से गर्मी में भी सर्दी का एहसास

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 10:38 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी के साथ चल रही तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आ गई है, जिससे लोगों को गर्मी में भी सर्दी का एहसास होने लगा है। वहीं बुधवार को भी कुछ जिलों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

राज्य के सभी 13 जनपदों में मंगलवार को भी बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की सूचना है। तेज हवाओं के कारण मौसम सर्द हो गया है। पांच धामों की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को जोखिम भरे मार्गों पर सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्की धूप की भी सूचना है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static