चंपावत में दर्दनाक हादसाः ट्रक की चपेट में आने से महिला पुलिस उप निरीक्षक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 09:41 AM (IST)

 

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में जिले के बनबसा थाने में तैनात महिला पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बनबसा थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (विशेष) विजयलक्ष्मी (59) ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास को जा रही थी। इसी बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर बनबसा थाने के पार्किंग में खड़े पुलिस वाहन और स्टाफ के वाहनों से जा टकराया। उन्होंने बताया कि ट्रक की चपेट में आकर विजयलक्ष्मी एवं अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) अभिनव चौधरी विजयलक्ष्मी को चिकित्सालय ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई है, वहीं पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static