उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्योहार, सतर्क दिखा प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 12:09 PM (IST)

देहरादूनः देश भर में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दिया। 
PunjabKesari
देहरादून के जामा मस्जिद में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की और राज्य में अमन चैन की दुआ मांगी। लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने खुद कमान संभाली। सुबह से ही चकराता रोड का सारा रूट डाइवर्ट कर दिया गया था।
PunjabKesari
ईद-उल-फितर के अवसर पर बागेश्वर में सुबह साढ़े नौ बजे मुस्लिम भाई मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे। ईद मिलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दू भाईयों ने भी मुस्लिम भाईयों के गले लगकर उन्हें ईद की बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static