उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्योहार, सतर्क दिखा प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 12:09 PM (IST)

देहरादूनः देश भर में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दिया। 

देहरादून के जामा मस्जिद में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की और राज्य में अमन चैन की दुआ मांगी। लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने खुद कमान संभाली। सुबह से ही चकराता रोड का सारा रूट डाइवर्ट कर दिया गया था।

ईद-उल-फितर के अवसर पर बागेश्वर में सुबह साढ़े नौ बजे मुस्लिम भाई मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे। ईद मिलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दू भाईयों ने भी मुस्लिम भाईयों के गले लगकर उन्हें ईद की बधाई दी।

prachi