''इगास बग्वाल'' महोत्सव को पुनर्जीवित कर उत्तराखंड के गांवों में लोगों को लाया जाएगा वापस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 02:50 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक पारंपरिक महोत्सव 'इगास बग्वाल' को पुनर्जीवित करने के अभियान को कई प्रतिष्ठित लोगों का समर्थन मिलने से उसमें नई जान पड़ गई है। इन हस्तियों ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने गांवों में यह महोत्सव मनाने का वादा किया है।

जानकारी के अनुसार, दिवाली के 11 दिन बाद मनाए जाने वाले इस महोत्सव को पुनर्जीवित करने का आह्वान करने वाले भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि अभियान लोगों को उनके गांवों में वापस लाकर उनकी पारंपरिक संस्कृति से जोड़ने में मदद करेगा, जिनमें कई जगह आबादी कम हो गई है क्योंकि निवासियों ने रोजगार की तलाश में उन्हें छोड़ दिया है।

वहीं केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख और गीतकार प्रसून जोशी तथा पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने वीडियो डालकर अभियान को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि उत्तराखंड से संबंध रखने वाले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी अभियान में शामिल हो सकते हैं। उत्तराखंड के कई कलाकार भी इस अभियान में शामिल हुए हैं। इसके अतिरिक्त इसे राज्य सरकार के कई मंत्रियों का भी समर्थन मिला है।

Nitika