अवैध कब्जे को लेकर IAS अधिकारी और दरोगा में हुई जबरदस्त झड़प

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 04:22 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): राज्य में चौराहों पर अक्सर नेताओं और अधिकारियों के झगड़े देखने को मिलते है लेकिन किसी आईएएस अधिकारी और थानेदार के बीच बहस की बात शायद ही आपने कभी सुनी हो। 

अवैध जमीन पर कब्जे को लेकर एक थानेदार ने आईएएस अफसर को ऐसी बातें सुनाई कि अफसर का जवाब देना मुश्किल हो गया। थानेदार ने आईएएस अफसर पर बड़े अधिकारियों को बचाने का आरोप तक लगा दिया।

जानकारी के अनुसार, मामला डालनवाला थाना क्षेत्र में करोड़ों की विवादित जमीन का है। जमीन को लेकर अमित शाह नाम के शख्स के साथ निगम आयुक्त आईएएस का विवाद चल रहा था जिसके कारण आईएएस ने स्वयं वहां आकर तोड़फोड़ शुरु कर दी। इसके उपरान्त घटनास्थल पर पहुंचे दरोगा के साथ आईएएस की झड़प हो गई। दरोगा ने आईएएस अफसर को जमकर खरी खोटी सुनाई। 

बता दें कि इस घटना के उपरान्त दरोगा का तबादला हरिद्वार कर दिया गया। इसके साथ-साथ यह सवाल उठाया जा रहा है कि राज्य में ऐसी बहुत सी जमीनें हैं जिस पर अवैध कब्जा किया जाता है। आखिर इस जमीन में ऐसा क्या है जिसके कारण आईएएस स्वयं सड़क पर उतर आए।