त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अंतिम चरण के मतदान खत्म, 21 अक्टूबर को होगी परिणामों की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 06:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं। इन चुनावों में 11167 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। चार बजे तक 72.56 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान मतदान के लिए युवाओं ने साथ-साथ बुजुर्गों में भी भारी उत्साह देखने को मिला।

अंतिम चरण में 28 विकास खंडों में मतदान हुआ। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। चंपावत के चौड़ाकोट में 90 साल की बुजुर्ग गंगा देवी लाठी के सहारे वोट देने पहुंची। पुरुषों की अपेक्षा मतदान केंद्रों में ज्यादा संख्या में महिलाएं और युवतियां वोट देने पहुंची।

तीसरे चरण में 21391 पदों के लिए मतदान हुआ। इसके साथ ही 13.66 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 11167 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। परिणामों की घोषणा 21 अक्टूबर को होगी। 12 जिलों में पहले 2 चरणों में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static