वित्त मंत्री ने महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव का किया शुभारंभ, 10 छात्राओं को किया सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 06:11 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी में स्थित राज्य के एकमात्र राजकीय महिला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। 

सरकार युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर कर रही विचार 
इस दौरान प्रकाश पंत और इंदिरा हृदयेश ने महाविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 10 छात्राओं को सम्मानित भी किया। इसके साथ ही उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में छात्रों को भी अवगत करवाया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी सहित बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाएगी। प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार राज्य के युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर विचार कर रही है ताकि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।

सरकार राज्य के प्रत्येक जिले में रोजगार मेले का करवा रही आयोजन 
प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में रोजगार मेले का आयोजन करवा रही है। इस मेले में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ-साथ उनको योग्यता के आधार पर रोजगार भी मिल रहा है। 
 

Nitika