वित्त मंत्री 28वीं जीएसटी की बैठक में शामिल होने के बाद पहुंचे हल्द्वानी, व्यापारियों ने किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 06:02 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत दिल्ली में आयोजित 28वीं जीएसटी की बैठक में शामिल होने के बाद हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के व्यापारियों के हित को देखते हुए जीएसटी काउंसिल ने उत्तराखंड को बड़ी राहत दी है।  

जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य को मिली बड़ी राहत
जानकारी के अनुसार, राज्य के व्यापारियों को जीएसटी में मिली राहत को लेकर व्यापारियों ने वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रकाश पंत ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य के व्यापारियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें 10 लाख टर्नओवर वाले व्यापारियों को राहत प्रदान करते हुए 20 लाख टर्नओवर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता कर दी गई है। 

व्यापारियों को कई फैसलों से करवाया अवगत
इसके अतिरिक्त प्रकाश पंत ने बताया कि डेढ़ दर्जन आवश्यक वस्तुओं में जीएसटी 28 फीसदी से 18 फीसदी तक कम कर दी है। इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल के द्वारा बैठक में जीएसटी एक्ट में संशोधन करने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लोकसभा सत्र के दौरान लोकसभा सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। 
 

Nitika