सीएम रावत और गौतम अडानी के वायरल वीडियो मामले में FIR दर्ज, फोरेंसिक लैब कर रही जांच

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 02:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी ने हाल ही में वायरल हुए वीडियो के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

जानकारी के अनुसार, सीएमओ के निर्देश पर सूचना विभाग की तरफ से गुरुवार को देहरादून के एसएसपी को मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके साथ ही एसएसपी के निर्देश पर पुलिस साइबर क्राइम सेल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में सीएमओ का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उनका कहना है कि इस वीडियो के द्वारा राज्य की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। वीडियो को जांच के लिए चंडीगढ़ फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। 

वहीं चंडीगढ़ फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद वीडियो से छेड़छाड़ करने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह वीडियो 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस वीडियो में गौतम अडानी सीएम राज्य की आलोचना करते हुए सुनाई दे रहे थे। 

Nitika