तीन तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ने वाले मुस्लिम आदमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 01:22 PM (IST)

पिथौरागढ़ः तीन तलाक कानून बनने के बाद भी इससे जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही मामला उत्तराखंड से सामने आया है, जहां पर तीन तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ने वाले मुस्लिम आदमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

जानकारी के अनुसार, मामला पिथौरागढ़ जिले का है, जहां पर पुलिस ने एक मुस्लिम के खिलाफ पत्नी को 3 बार तलाक कहकर उसे छोड़ देने के आरोप में मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम 2019 और भारतीय दंड विधान की धारा 498 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पिथौरागढ के सिनेमा लाइन में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पति उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी शाहिद मियां ने बच्चे पैदा नहीं होने के कारण अपनी मां समर जहां और भाई मुजाहिद मियां के कहने पर तीन तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया है।

बता दें कि पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ही आरोपों के सही पाए जाने पर उन्हें जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static