इंदिरा हृदयेश सहित 8 रिजॉर्ट मालिकों पर FIR दर्ज, वन भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 10:49 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के रिसॉर्ट और फार्म हाउस सहित 8 रिजॉर्ट मालिकों पर एफआईआर दर्ज हुई है। इंदिरा हृदयेश सहित 8 रिजॉर्ट मालिकों पर वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रिजॉर्ट निर्माण करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी जिले में रामनगर के ढिकुली स्थित हृदयेश होटल, क्लब महिंद्रा, कॉर्बेट काल रिसोर्ट,गेटवे द ताज रिसॉर्ट, अशोक मार्गा और हृदयेश फार्म हाउस के प्रबंधक पर रामनगर कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज हुआ है। बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद वन विभाग की ओर से यह मुकदमा रामनगर कोतवाली में दर्ज करवाया गया है। 

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने रामनगर स्थित रिजॉर्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले में कहा कि उन्होंने सारे काम नियमों के अनुसार किए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यहां पर्यटन अच्छा चलने पर परेशानी हो रही है। कोर्ट के सामने सारे तथ्यों को पेश किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी तरफ से कुछ गलत नहीं किया गया है।   

Nitika