कोटद्वारः टायर फटने से गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, बम की तरह फटे 400 सिलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 01:10 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल गैस सिलेंडर से भरे ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते 400 गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गए।

जानकारी के अनुसार, हादसा पौड़ी जिले का है, जहां पर 400 एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक कोटद्वार से पौड़ी की तरफ जा रहा था। इसी बीच कोटद्वार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 119 नजीबाबाद-बुआखाल में अचानक ट्रक का टायर फट गया। टायर के फटने से ट्रक में आग लग गई। वहीं देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गैस सिलेंडरों में विस्फोट होना शुरू हो गया। इस घटना के बाद गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भयानक आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक साफ नजर आ रही थीं।

घटना से अनजान लोगों ने जब धमाकों की आवाज सुनी और आग की लपटों को देखा तो उनकी रूह कांप गई। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा जहां एक तरफ कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया, वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम ने प्रभावित मार्ग पर यातायात को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static