देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच पहली हवाई सेवा ने भरी उड़ान, सीएम ने PM मोदी का व्यक्त किया आभार

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 06:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी के साथ एयर कनेक्टिविटी से राज्यवासियों को बड़ी सौगात मिली है। राज्य के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों से राजधानी देहरादून तक पहुंचने में अब काफी कम समय लगेगा।
PunjabKesari
केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू की है। आज से देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है, जिसको लेकर पहले से ही पंतनगर एयरपोर्ट और एयर हेरिटेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इस हवाई सेवा से पिथौरागढ़ से देहरादून आने के लिए केवल 1 घंटे का समय लगेगा और 1570 रुपए किराया लगेगा। वहीं गुरुवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हेरीटेज एविएशन की पहली सार्वजनिक हवाई सेवा ने उड़ान भरी।
PunjabKesari
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह आज इस कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि कम खर्चे में गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने की हमारी योजना साकार हो गई है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हमारा सपना था कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में जाए, वह आज पूरा हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static