देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच पहली हवाई सेवा ने भरी उड़ान, सीएम ने PM मोदी का व्यक्त किया आभार

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 06:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी के साथ एयर कनेक्टिविटी से राज्यवासियों को बड़ी सौगात मिली है। राज्य के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों से राजधानी देहरादून तक पहुंचने में अब काफी कम समय लगेगा।

केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू की है। आज से देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है, जिसको लेकर पहले से ही पंतनगर एयरपोर्ट और एयर हेरिटेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इस हवाई सेवा से पिथौरागढ़ से देहरादून आने के लिए केवल 1 घंटे का समय लगेगा और 1570 रुपए किराया लगेगा। वहीं गुरुवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हेरीटेज एविएशन की पहली सार्वजनिक हवाई सेवा ने उड़ान भरी।

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह आज इस कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि कम खर्चे में गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने की हमारी योजना साकार हो गई है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हमारा सपना था कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में जाए, वह आज पूरा हो गया है।
 

Nitika